रामादेवी से जाजमऊ होते हुए लखनऊ द्वारा प्याज से लदा ट्रक गुरुवार रात 10:11 बजे जीके फ्लाईओवर पर डिवाइडर से टकरागया इस दौरान कई प्याज के बोरे फ्लाईओवर से नीचे गिर पड़े हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पर गनीमत रही किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं हुई है मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से जाम कोहटवाया