जोन स्तरिय शिक्षक विदाई सह सम्मान कार्यक्रम काआयोजन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खल्लारी के शाला प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलिमा श्याम जिला पंचायत सदस्य,अध्यक्षता एस जॉनसन प्राचार्य सेजेस खल्लारी, विशिष्ट अतिथि एस राय परिया एवं ग्राम पटेल अनिल निषाद एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे