खूंटपानी में आकाशवाणी क्लब बड़ाचिरू की ओर से पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई व विशिष्ट अतिथि में समाजसेवी बासंती गागराई शामिल हुए.प्रतियोगिता के फाइनल मैच में देवगम स्पोर्टिंग को हराकर एन वाई एस भोया की टीम विजेता रही.विजेता भोया की टीम को 1 लाख व उपविजेता रहे देवगम स्पोर्टि