चैलाहा बाजार पर शुक्रवार 6 बजे सड़क किनारे कार खड़ी करने से लगी जाम,फंसी रही एम्बुलेंश,पुलिस के द्वारा हटाया गया जाम। जाम में करीब सैकड़ो गाड़ियां फंसी रही। लोग जाम से निकलने का असफल प्रयास करते रहे।वही खड़ी कार का पुलिस द्वारा भारी जुर्माना लगाया गया है। जाम के कारण एम्बुलेंश पर मरीज तड़पता रहा। पुलिस के भारी मशक्कत के बाद करीब 45 मिनट बाद यातायात सूचारु हो सका।