गणेश उत्सव एवं ईद मिलादुन्नबी को देखते हुए जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार की शाम सात बजे सीटी कोतवाली से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जवान शामिल रहे। फ्लैग मार्च नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरा।