वीरगंज में एक भारतीय नागरिक को अवैध नेपाली मुद्रा के साथ पकड़ा गया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रक्सौल निवासी प्रभु साह के रूप में हुई है। रजत जयंती चौक स्थित चेक पोस्ट पर नियमित जांच के दौरान साइकिल पर सवार प्रभु साह को रोका गया।तलाशी में उसके पास से 1000 रुपए के 344 नोट और 100 रुपए के 20 नोट मिले। कुल जब्त राशि 3 लाख 46 हजार नेपाली रुपए है।