गुरुवार सुबह जगदलपुर से रायपुर जा रही मितानिनों को पुलिस प्रशासन ने रोक दिया जिसके बाद गुस्साई मितानिनों ने रायपुर जगदलपुर मार्ग नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया है। पिछले 2 घंटे से यातायात पूरी तरह ठप है। मितानिन संगठन के सदस्यों का कहना है कि उन्हें रायपुर जाने से रोका गया है। उनका आरोप है कि प्रशासनिक दबाव में आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।