आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के देलदार टुका गांव में करीब 23 दिन पहले बिना बताए घर से निकली विवाहिता महिला का आज दिन तक सुराग नहीं लग पाया है जिसको लेकर पीड़ित पति राजू राम ने इस घटना को लेकर 28 जुलाई को सदर थाने में गुमशुदी भी दर्ज करवाई लेकिन अभी तक महिला का ना तो सुराग लग पाया है और नहीं लापता महिला तक पुलिस पहुंच पाई है