पट्टी कोतवाली क्षेत्र के लबेदा गांव निवासी दुर्गा प्रसाद वर्मा का आरोप है कि वर्ष 2019 में आसपुर दूसरा थाना क्षेत्र के बनईपुर गांव निवासी बजरंग बहादुर वर्मा ने नौकरी रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उसे 330000 की मांग की थी उसने डेढ़ लाख रुपए नगद और 130000 रुपए खाते में दे दिए कुछ दिन तो आजकल का बहाना बात कर टर्कता रहा पर अब पैसा देने से ही इनकार कर रहा है ।