थाना चाँदीनगर पुलिस में शनिवार सुबह करीब 11 बजे बताया कि 1 किशोर जिसकी उम्र 17 वर्ष है, गुरुवार को सुबह स्कूल ड्रेस में बिना खाना खाये घर से नाराज होकर देव नागरी इण्टर कालेज ग्राम खट्टा प्रहलादपुर के लिये साईकिल से निकला था। किन्तु स्कूल नही पहुँचा और ना ही घर वापस आया। थाना चाँदीनगर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए टीम गठित कर 17 वर्षीय किशोर को अथक