दांतगौरा गांव में धसान नदी के किनारे रेत माफियाओं का जलवा बरकरार हैं प्रशासन की नाक के नीचे से रोजाना लाखों रुपए की रेत नदी से ट्रैक्टरों के द्वारा निकाली जा रहीं हैं यहां पर हजारों ट्राली का भंडारण रेत माफियाओं द्वारा इकट्ठा किया गया हैं । मामले में कलेक्टर का कहना है कि माइनिंग टीम भिजवाकर जांच करवाता हूं।