बटियागढ ब्लाक के मगरोन क्षेत्र में तैनात जननी वाहन के पायलट आशीष राज और नीकेश अहिरवार ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए एक गर्भवती महिला का खोया मंगलसूत्र लौटाया,दरअसल गर्भवती महिला अनीता सेंगर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल दमोह गई थी जंहा से वापिस जननी सेवा से गांव लौटते समय उनका सोने का मंगलसूत्र जननी वाहन में गिर गया,