चूरू जिला मुख्यालय पर शुक्रवार दोपहर 3 बजे जानकारी के अनुसार गांव खींवासर में घर में घुसे कोबरा को पकड़ने गए युवक को डस लिया। सांप रेस्क्यू करने वाले चलकोई निवासी संदीप ने कोबरा को पकड़ लिया था। इस दौरान एक युवक सांप के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। गुस्साए कोबरा ने उस युवक को डसने की कोशिश की।