अजगरवा से 50 लीटर चुलाई शराब के साथ पुलिस एक तस्कर को गिरफ्तार कर मंगलवार दो बजे न्यायिक हिरासत में भेज दी। थानाध्यक्ष बंजरिया रमेश कुमार महतो ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के अजगरवा का मोहन सहनी है। जिसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जिसके बाद उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजी।