इसुआपुर थाना को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक युवक द्वारा कट्टा हाथ में ले कर लहरा रहा है। उक्त युवक की पहचान शिवम राय, पिता शिव लोचन राय, साकिन चाँदपुरा के रूप में कर ली गयी है। इस संदर्भ में इसुआपुर थाना में कांड सं0- 29/25, दिनांक 13 फरवरी को दर्ज की गयी। एसपी ने गुरुवार की दोपहर 1 बजें प्रेस विज्ञप्ति से जानकारी दी