दिल्ली निवासी एक युवक ने शिवमूर्ति चौक के पास स्थित एक होटल के कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक कोई आहट ना होने पर होटलकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि मृतक 57 वर्षीय राजेश शर्मा है और सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है।