गागरीन बांध पर बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे 50 सेंटीमीटर पानी की चादर चल रही है।जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता वैभव पाटीदार ने बताया कि मध्य प्रदेश में हो रही तेज बारिश से बांध में पानी की जमकर आवक हो रही है।जिससे बांध पर 50 सेंटीमीटर पानी की चादर चल रही है। बांध से ज्यादा मात्रा में पानी की निकासी होने से निचले क्षेत्र में बसे आवर पगारिया मार्ग अवरुद्ध है।