परसा थाना क्षेत्र के एतवारपुर स्थित एक निजी मकान में एक महिला सिपाही की संदिग्धावस्था में शनिवार के सुबह 8:00 बजे मौत हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है वही महिला सिपाही कनक प्रिया जो पटना पुलिस लाइन में फिलहाल पद स्थापित थी और उसका पति भी बिहार पुलिस का जवान था जो पटना में प्रतिस्थापित था।