बिल्हौर की गोहलियापुर गांव में एक मुर्गा फार्म में रात में दर्जनों मुर्गों की हत्या कर दी गई मुर्गा फार्म के मालिक संजय कटिहार ने शनिवार सुबह 10:00 बजे बतायाकी गणेश महोत्सव में डीजे को लेकर हुई मारपीट का परिणाम है उन्होंने गांव के एक विशेष समुदाय पर मुर्गों की हत्या करने का आरोप लगाया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मत मुर्गों का पोस्टमार्टम किया