टीकमगढ़ जिले के लिए गर्व का क्षण है कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के प्रभावी एवं समयबद्ध निराकरण के मामले में टीकमगढ़ पुलिस ने पूरे मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष में एसपी कार्यालय में गुरुवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ सेलिब्रेशन किया।