गोरखपुर पूर्व सहजनवा के विधायक जीएम सिंह ने आज शुक्रवार 5 सितम्बर को लगभग 3 बजे प्रेस वार्ता कर ओमप्रकाश जालान के परिवार द्वारा अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपो को गलत बताया।पूर्व विधायक जीएम सिंह ने बताया कि 2012 से 25अगस्त के बीच में उनकी मुलाकात जालान परिवार के किसी सदस्य से हुई है ना ही कभी बातचीत हुई और ना उनके घर गए 25 अगस्त 2025 के बाद 1 मिनट की हुई थी बात