बुधवार को करीब 11 बजे मवीकलां गांव निवासी कमल के मुताबिक गत नौ अगस्त की शाम पाठशाला रोड बस स्टैंड के निकट शराबा के ठेके पर शराबा लेने गया था। ठेके पर मौजूद आधा दर्जन युवकों ने एम आर पी से ज्यादा रुपये मांगे। इसका विरोध करने पर गाली-गलौच की तथा जान से मारने की नीयत हमला किया। हमले में उसकी एक उंगली भी टूट गई। इतना ही नहीं शिकायत करने पर धमकी भी दी। घटना ठेके