धर्मपुर उपमंडल की बनाल पंचायत के चलाल गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के गम में फंखे की कुंडी से लटककर मंगलवार को अपनी जान दे दी थी लेकिन उसके मौत के कारणों का सही तरीके से पता नहीं चल पाया है कि उसने अपनी जान प्रेमिका के ही गम में दी है या फिर और कोई कारण था। पुलिस को मौके पर युवक विकास भारद्वाज पुत्र शेर सिंह का मोबाइल मिला है जिसमें सारी घटना कैद है|