मुलमुला थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते चाकूबाजी की घटना सामने आई।आज सोमवार की दोपहर 3 बजे पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला 21 अगस्त का है जब पीड़ित धनराज सिंह अपने घर में मौजूद था। तभी आरोपी अतुल सिंह अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौच करने के साथ चाकू से मारने दौड़ा।