68 वी लद्दाख में आयोजित हुई नेशनल टेबल टेनिस स्कूल गेम्स में अलवर की दृष्टि गुप्ता ने सिल्वर मेडल जीता जो आज सुबह करीब 9:00 बजे अलवर पहुंची जिनका स्वागत किया गया उन्होंने बताया कोच आशीष सर एवं मेंटर अरुण जोशी सर है इस वर्ष मैं 68 में नेशनल टेबल टेनिस स्कूल गेम्स में सिल्वर मेडल जीता है जो कि लद्दाख में हुआ है और मैं राजस्थान की तरफ से खेली।