चूरू के निकटवर्ती रतननगर में मंगलवार को त्रिवेणी देवी सुरेका चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क मिर्गी निदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 530 मरीजों की जांच कर उन्हें एक महीने की दवाएं निशुल्क वितरित की गईं। मुख्य न्यूरोफिजिशियन डॉ. आर.के. सुरेका ने शाम 5 बजे करीब बताया कि एपिलेप्सी एक न्यूरोलॉजिकल विकार है।