पीईडी परीक्षा की तैयारी को लेकर ARM राजेश कुमार ने शुक्रवार शाम 6:15 बजे बताया कि 38368 अभ्यर्थी फर्रुखाबाद जनपद में परीक्षा देने आएंगे। जिनमें से 18057 अभ्यर्थी अकेले लखनऊ जनपद से फर्रुखाबाद में परीक्षा देने आएंगे। इसके अलावा जनपद औरैया से 7192 महिलाएं परीक्षा देने आएंगी। 373 दिव्यांग अभ्यर्थी भी परीक्षा देने आएंगे। कानपुर देहात से 8445 अभ्यर्थी आएंगे