400 केवी ट्रांसमिशन टावर परियोजना पर ग्राम नगपुरा में किसानों का विरोध तेज, मुआवजा भुगतान में अनियमितता का आरोप,किसानों ने गुरुवार सुबह 11 बजे कहा कि प्रशासन ने इस आदेश का उल्लंघन करते हुए टावर बेस की भूमि के लिए केवल 80 प्रतिशत और तारों के नीचे की भूमि के लिए मात्र 15 प्रतिशत राशि का भुगतान किया है। इस कटौती से किसान नाराज हैं।