अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी और उप आबकारी आयुक्त निर्देशन में विभिन्न इलाकों जैसे मेडिकल कॉलेज के पीछे, करगुआ जी, उल्दन अमानपुरा मार्ग, और अन्य गांवों में छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने 800 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की और 1200 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट कर दिया।