नेपानगर परियोजना अंतर्गत डाभिया खेड़ा सेक्टर सुपरवाइजर कुसुमलता तिवारी ने बुधवार दोपहर हैदरपुर की चारों और घाघरला की तीनों आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 5 नंबर पंजी, 2 नंबर पंजी, 11 नंबर पंजी, सेम-मे म रजिस्टर और बच्चों का मोबाइल में सत्यापन बारीकी से चेक किया।निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर ने गर्भवती धात्रियों से भी चर्चा की।