पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिले के हरैया थाना कांड सं- 26/24, एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थ तस्करी (स्माईक कारोबारी) के प्राथमिकी अभियुक्त रामचंद्र यादव,पिता-महादेव यादव, साकिन-इंरवा,थाना रामगढ़वा,जिला- पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी को गिरफ्तार किया गया हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा मंगलवार शाम करीब 06:08 बजे दिया गया।