आज रविवार 1:00 बजे FIR से मिली जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को जेल के कुछ बंदियों को नारनौल के नागरिक अस्पताल में चेकअप के लिए भेजा गया था। इसके बाद जब वह वापस जेल में लाए गए तो धर्मेंद्र निवासी गुजरवाड़ा रेवाड़ी, यशपाल निवासी जखराणा और मारोली निवासी नरेंद्र की ड्यूटी पर तैनात वार्डर संतराम ने तलाशी ली। इनके पास सुल्फानुमा पदार्थ बरामद हुआ।