ग्राम पंचायत अमझिर के धोरिया गांव के निवासियों ने आज शनिवार दोपहर 1 बजे मडियादो वनपरिक्षेञ अधिकारी के नाम सहायक परिक्षेत्र अधिकारी को एक ज्ञापन सौपा जिंसमे धोरिया गांव की गौचर भूमि को टाइगर रिजर्व सीमा से बाहर रखने की मांग की है, ज्ञापन में मांग की गई कि खसरा 99 की भूमि पर लोग वर्षो से काबिज है लेकिन अब पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा प्लांटेशन बनाई जा रही है,