खरीफ 2025 की फसल की ऑनलाइन गिरदावरी को लेकर जिले में जागरूकता गतिविधियां जारी हैं। जिले में एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार खेतों में जाकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं और मोबाइल एप से गिरदावरी के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि किसान गिरदावरी एप किसानों के लिए बेहद उपयोगी है।