गुरुग्राम। बादशाहपुर थाना क्षेत्र में सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर शुक्रवार रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया। चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से भाग गया।