इकदिल कसवा के नेशनल हाइवे किनारे नॉनवेज होटल संचालक सुनील कुमार पुत्र हीरा लाल निवासी कल्याणपुर इकदिल को शनिवार रात्रि होटल पर शराब पीकर पहुंचे बिरारी गांव के सौरव ने शराब के लिए रुपए न देने सरिया एवं लाठी डंडे से मारपीट कर घायल के दिया। घटना रात्रि दस बजे की है, पीड़ित ने 112 पर फोन किया पुलिस थाने ले गई, रविवार दोपहर एक बजे मेडिकल कराया जांच शुरू की।