रोहिनिया के पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश सहनी शनिवार दो बजे दुकानदार पर यूरिया ब्लैक करने का लगाया आरोप। पब्लिक एप्प की टीम से कहा कि दुकानदार रात को ₹5 से ₹6 सौ में रात को बिक्री कर रहे है। मैं करीब 20 किमी दूर अजगरी आया हूँ। यहां भी मुझे यूरिया नही मिला। बारिश हुई है,धान के फसल में यूरिया देने से लाभ मिलेगा। सरकार भी ध्यान नही दे रही हम किसान परेशान है।