एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे बड़ौत क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की। थाना रमाला क्षेत्र के ग्राम किशनपुर बिराल में थाना प्रभारी बड़ौत, रमाला, छपरौली, दोघट सहित थानों के समस्त चौकी प्रभारियों क साथ मीटिंग की गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था/चैकिंग/लंबित पड़ी विवेचनाओं के निस्तारण सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश