हटा थाना क्षेत्र के नवोदय वार्ड में हाई टेंशन लाइन के करंट लगने से व्यक्ति की मौत हो गई, घटना के बाद आज शनिवार सुबह करीब 10 बजे गंभीर अवस्था में प्रहलाद उर्फ पिली नामदेव पिता भुज्जी लाल नामदेव उम्र 45 वर्ष निवासी ककराई को इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा लाया गया जंहा डॉक्टरो ने म्रत घोषित कर दिया बताया जा रहा म्रतक छत पर तिरपाल डालने के लिए छत पर गया था