थाना बोधघाट में दिनांक 25. अगस्त को मुखबिर सूचना मिला कि मोटर सायकल में दो व्यक्ति अपने झोला में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के लिए अडावाल बाई पास रोड से ग्राम करकापाल होते हुए बोधघाट चौक जगदलपुर की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया।