चैलाहा पैक्स चुनाव में मंगलवार 11 बजे बुजुर्गों में भी दिखा जोश,100 वर्षीय बुजुर्गों ने किया मतदान। बता दे कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैलाहा मौजे में पैक्स चुनाव में मतदान के लिए 99 वर्षीय बदन साह, 100 वर्षीय इलाइची ठाकुर व 100 वर्षीय हृदया ठाकुर भी मतदान किए। उनके जोश को देख मतदानकर्मी भी मतदान कराने में बुजुर्गों का सहयोग किया,परिजन मतदान केंद तक लाए।