सीकर की दातारामगढ़ पुलिस ने नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में बुधवार रात को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डिप्टी कैलाश कर ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी बीरबल गुर्जर उर्फ बालवीर निवासी पिपराली के साथ ही उसका सहयोग करने वाले आर्यन सांई, मनीष सांई और होटल मैनेजर विशाल सिंह चौहान को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।