भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्बाल ने शुक्रवार शाम 5 बजे कांग्रेस की तथाकथित रैली को लेकर तीखा प्रहार किया और इसे कांग्रेस की "फ्लॉप राजनीति" का आइना करार दिया।राकेश जम्बाल ने कहा कि आज कांग्रेस ने अपने ही आलाकमान और कार्यकर्ताओं के सामने हिमाचल की राजनीति को मज़ाक बना दिया।