शहर में बड़ी ही धूमधाम के साथ 12 वफात का त्यौहार मनाया गया, 12 वफात के जुलूस में पुलिस भी तैनात रही, हसनपुर नगर व अन्य कई मोहल्ले में जुलूस को निकाला गया है। सुरक्षा की दृष्टि से जुलूस में पुलिस भी तैनात रही, थाना प्रभारी ने बताया है कि जिन-जिन स्थानों पर जुलूस निकाला गया है।