जिला कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के बावजूद नावरा हाट बाजार में फिर अव्यवस्था फैल गई। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे सड़क पर लोगों ने बेधड़क वाहन खड़े कर दिए, जिससे आवागमन ठप हो गया और स्थानीय जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला कलेक्टर ने पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी कर कहा था कि हाईवे किनारे लगने वाले हाट बाजारों में अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।