बिजनौर में आज बुधवार को समय करीब शाम 4:00 बजे मंडावर तनथाना क्षेत्र के गांव देवलगढ़ में गुलदार ने गोवंश को निवाला बना लिया खेत पर चारा लेने के किसानों ने देखा तो गोवंश का अध खाया शरीर खेत में पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मामले में जांच कर पिंजरा लगाने की बात कह रही है।