ऊचीनर गांव में घरेलू विवाद में परिजनों ने पुत्री को डांटा तो गुस्से में आकर शिशा का टुकड़ा खा ली जिसकी हालत बिगड़ गई। यह घटना मंगलवार 11 बजे की बताई गई। जानकारी के मुताबिक बेलाव थाना क्षेत्र के ऊचीनर गांव के विनोद राम के 15 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी बताई जाती है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने कहा कि भाई-बहन आपस में झगड़ा किया था। डांटने पर गुस्से में खाई थी।