फिल्मी गाने पर 02 लोगों ने अवैध हथियार के साथ ने रील बनाई। जिसका वीडियों शुक्रवार की दोपहर 03 बजे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वहीं वीडियों दतिया जिले का बताया जा रहा है। जिसको लेकर दतिया पुलिस जांच में जुटी है। वीडियों में 02 युवक एक नीली शर्ट और दकः प्लेन शर्ट में अवैध हथियार लिए हुए है। जो एक फिल्मी गाने पर रील बना रहें है।