सीकर के पलसाना ब्लॉक के कोछोर पीएचसी पर एक आशा सहयोगिनी की ओर से चिकित्सक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना शुक्रवार की है। आशा सहयोगिनी संतोष खेदड़ को किसी मामले में नोटिस जारी किया गया था। आशा सहयोगिनी ने चिकित्सक राहुल शर्मा को थप्पड़ जड़ दिया। मामले को लेकर आशा सहयोगिनी को एपीओ कर गया है और मामले की जांच की जा रही है।