दुमका जामा हरिपुर गांव स्थित मयूराक्षी नदी में नहाने गए चार दोस्त पानी में डूब गए, जिसमें से एक दोस्त का शव बरामद कर लिया गया। जबकि अन्य तीन की तलाश जारी है,चार में से तीन युवक ए एन कॉलेज के छात्र थे जबकि एक जिला स्कूल में पढ़ता था,चारों घर से मयूराक्षी नदी में नहाने जाने की बात कहकर निकले थे जब घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने उनकी खोजबीन शुरू किया